जहां बाल श्रमिक के खिलाफ देश में कई कानून बनाए गए हैं वहीं आय दिन बाल मजदूर जैसी घटना देखने को ही मिल जाती हैंहाल ही में ऐसा ही एक मामला धमतरी मे देखने को मिला हैं यहां की दुकानों से 6 बाल मजदूरों को छुड़ाया गया हैं जिन्हें शहर के अलग अलग हिस्सों से छुड़ाया गया हैंजहां टीम को 6 बाल श्रमिक मिले जिनमें से पांच धमतरी के ही है और एक उत्तर प्रदेश का हैं जिसे बाल संरक्षक टीम ने अपने कब्जे में लिया हैं

जिले में 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक सर्वे किया जा रहा है जिसमें दुकानों, होटलों और ऐसे ही अलग अलग स्थानों में काम करने वाले बाल श्रमिक, भीख मांगने वाले, कचरा बीनने वाले बच्चों का सर्वे किया जा रहा हैं इसके तहत श्रम विभाग और बाल संरक्षण की टीम ने शहर में शनिवार को बस स्टैंड, होटल ढाबे, दुकाने, चौराहे अन्य स्थानों का निरीक्षण किया।