[11:31 am, 30/01/2021] Reporter Akanksha Tiwari Raipur: देश में कोरोना वायरस को हुए एक साल,संक्रमण दर पिछले सात महीने के निचले स्तर पर।
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले अब कम हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 13083 नए मामले सामने आए हैं जबकि 14808 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, वहीं 137 लोगों की पिछले 24 घंटों में कोरोना से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अबतक कोरोना के कुल 10733131 मामले आ चुके हैं जिसमे से 10409160 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से देश में अबतक कुल 154147 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना के सक्रिय मामले 169824 हैं।
बता दें कि आज के ही दिन देश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। पिछले साल अगस्त-सितंबर माह में कोरोना का कहर अपने चरम पर था। लेकिन कोरोना की वैक्सीन आने के बाद अब स्थिति धीरे-धीरे ठीक हो रही है और लोगों में संक्रमण की दर गिर रही है। कोरोना वैक्सीन आने के बाद संक्रमण पिछले 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण के चलते देश में 25 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान किया गया था।