दुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल को
भारतीय जनता युवा मोर्चा के रितेश शर्मा ने ज्ञापन सौंपा।
दुर्ग सांसद विजय बघेल जी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम किया जा रहा है।।
रितेश शर्मा द्वारा बयान दिया गया…” दुर्ग नगर निगम के अंतर्गत आने वाले दो प्रमुख पार्किंग स्थल पर अवैध वसूली जनता से लूटा जा रहा है मनमाना पैसा अधिकारियों का रसूख दिखाकर पार्किंग के नाम पर वसूली किया जा रहा है पिछले 1 वर्ष से अभी तक कि इसमें किसी प्रकार की कोई संविदा आमंत्रित नहीं किया गया है” रितेश शर्मा के शब्दों में… “दुर्ग नगर निगम के पार्षद एवं बाजार विभाग प्रभारी का सीधा सीधा हस्तक्षेप यह दर्शाता है कि भ्रष्टाचार अपनी सीमा लांग चुका है यह सरकार जनता के लिए नहीं अपने स्वयं के स्वास्थ्य के लिए काम कर रही है और ऐसी सरकार का हम पुरजोर विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि दोषियों को सजा मिले” रितेश शर्मा ने कहा “बाजार विभाग प्रभारी इस्तीफा दे और यह जानकारी प्रदान करें के आखिर जनता द्वारा वसूला गया पैसा कहां जा रहा है जनप्रतिनिधि द्वारा जनता को ही लूटा जा रहा पूरे 60 वार्डों में कहीं भी किसी प्रकार का रखरखाव नहीं है सड़क गड्ढे हो चुके हैं, रितेश शर्मा ने कहा यदि स्थिति में शीघ्र अति शीघ्र सुधार नहीं आता है तो बहुत जल्द एक वृहद आंदोलन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा किया जाएगा।
