जम्मू कश्मीर में जैश ए मोहम्मद के एक आतंकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चेक पोस्ट पर चेंकिग के दौरान पुलिस ने तारिक अहमद नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आतंकी के पास से पुलिस को हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुए हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया है। जिसके तहत आज भी एक आतंकी गिरफ्तार हुआ।

शुरूआती पूछताछ में तारिक ने कबूला की वह जैश के लिए हथियारों की तस्करी करता है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की। (Jammu-Kashmir) जानकारी देते हुए बताया कि आतंकी को पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने पकड़ा है। नाका पार्टी की ये टीम बलगाम में चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान उसकी गिरफ्तारी की गयी।