AK03 NORTH INDIAChhattisgarhCM
Trending

तुंहर सरकार तुंहर दुआर अभियान लेकर महापौर एजाज ढ़ेबर जनता के बीच उपस्थित।

newsmrl.com raipur update by akanksha tiwari

तुंहर सरकार तुंहर दुआर अभियान लेकर महापौर एजाज ढ़ेबर जनता के बीच उपस्थित।


तुंहर सरकार तुंहर द्वार अभियान के अंतर्गत महापौर एजाज ढेबर स्वयं जनता के बीच उपस्थित होकर अपनी निगरानी में जनता की समस्याओं का तुरन्त निराकरण करा रहे हैं।

ज्ञातव्य हो कि रायपुर नगर – निगम के महापौर एजाज ढेबर के कार्यकाल को एक वर्ष पूरे हो चुके,
और सरकार द्वारा तुंहर सरकार तुंहर दुआर अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शहर के प्रत्येक वार्ड में एक निर्धारित तिथि में यह शिविर लगाया जा रहा और जनता की समस्याओं को न सिर्फ सुना जा रहा है बल्कि उसका तुरन्त निराकरण भी किया जा रहा है।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker