[7:21 am, 26/12/2020] reporter cherry rajasthan: ट्वीट कर ट्रोल हुई कंगना
कुछ दिनों पहले अभिनेत्री कंगना रनॉट ने जब अपनी बिकनी फोटोज शेयर की, तो उनके फैंस भड़क उठे, जिस पर कंगना ने अपनी तुलना माँ भैरवी से करते हुए कहा कि अगर माँ भैरवी तुम्हारे सामने आ जाये तो तुम लोगों का क्या होगा?

उन्होंने कहा- “कुछ लोग मेरी बिकीनी पिक्चर देखकर मुझे धर्म और और सनातन का लेक्चर दे रहे हैं, अगर कभी माँ भैरवी बाल खोल, वस्त्रहीन, खून पीने वाली छवि लेकर सामने आ जाये तो तुम्हारा क्या होगा? तुम्हारी तो फट जाएगी और खुद को भक्त कहते हो? धर्म पे चलो, उसके ठेकेदार मत बनो।” अपनी तुलना माँ भैरवी से करने के कारण कुछ फेन्स कंगना से नाराजगी जाहिर करते दिखे।
image source googleimage.com