JaipurRajasthan
Trending

ट्रक – बस की भिडंत में एक युवक की मौत, आधा दर्जन हुए घायल।

newsmrl.com rajasthan update by Cherry goswami

ट्रक – बस की भिडंत में एक युवक की मौत, आधा दर्जन हुए घायल।
राजस्थान के धौलपुर जिले के सदर थाना इलाके के सैपऊ रोड पर गुरुवार सुबह 5 बजे एक यात्रियों से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। आदर्श नगर के पास हुये इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

सभी घायलों को सदर थाना पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचित कर दिया है।
यह हादसा सदर थाना इलाके के आदर्श नगर के पास तब हुआ जब बस और ट्रक में आपस में टकरा गये। भिड़ंत के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। भीषण टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए जिन्होंने सदर थाना पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। आधा दर्जन घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार हादसे का शिकार युवक स्वप्निल कौशिक जयपुर में प्रतियोगी परीक्षा देने एमपी से राजस्थान आया था। जयपुर से ग्वालियर वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker