जोधपुर में हुआ डॉग होम फाउंडेशन के आरंभ
राजस्थान के जोधपुर में डॉग होम फ़ाउंडेशन का आज आरम्भ 11 बजे शुभारम्भ हुआ। इस शुभारम्भ का उद्धघाटनसुश्री महापोर वनिता सेठ ने फिता काटकर किया। वनिता सेठ के साथ में ऊप महापोर किशन लड्डा और रविंदेर बोथरा ट्रैफ़िक पुलिस भी थे। सभी लोग शेल्टर को देख कर प्रसन हुए और डॉग होम फ़ाउंडेशन की टीम को परोत्साहित किया। महापोर जी ने नसबंधी के बारे में भी चर्चा करी।
डॉग होम फाउंडेशन की ओर से प्रदेश का पहला स्ट्रीट डॉग शेल्टर होम का शुक्रवार को बुझावड़ में महापौर विनिता सेठ ने किया। फाउंडेशन के डायरेक्टर कुलदीप खत्री ने बताया कि महापौर वनिता सेठ के साथ सुरेश राठी, रवींद्र बोथरा, सावित्री गुर्जर और धीरज चौहान मौजूद थे।
जीव दया को ध्यान में रखते हुए शहर के दो व्यापारियों और दो डॉक्टरों की पहल पर शेल्टर होम का उद्घाटन हुआ। पहले दिन 100 किलोमीटर दूर से घायल डॉग लाया गया। यहां पर गंभीर अवस्था में लाए जाने वाले डॉग्स के लिए एसी हॉल, ऑपरेशन थिएटर, ब्लड टेस्ट मशीन, एक्सरे मशीन की सुविधा रहेगी।