[10:30 am, 26/12/2020] NEWS MRL raipur: जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ डोनाल्ड ट्रम्प ने फ्लोरिडा में गोल्फ खेलते हुए मनाया क्रिसमस।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी सभी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए आर्थिक समस्याओं से घिरे अमेरिकियों के लिए कोरोना राहत और सरकारी फंडिंग बिल पर हस्ताक्षर नहीं किया और पाम बीच में क्रिसमस की छुट्टियां मनाने पहुंच गए।
इसके कारण लाखों अमेरिकियों को राहत चेक नहीं मिलेगा और अगर ऐसा हुआ तो कोरोना महामारी के बीच लोगों की दिक्कतें बढ़ जाएगी। व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यक्रम का विवरण साझा करने से मना कर दिया जबकि उन्हें दक्षिण कैरोलिना के सीनेटर लिंडसे ग्राहम के साथ शुक्रवार को गोल्फ खेलते हुए लोगों ने देखा।
साल के अंत में आये स्पेंडिंग बिल आम अमरीकियों को 600 डॉलर से बढ़ाकर 2,000 डॉलर का राहत चेक दिए जाने से जुड़ा है और जिस पर उनकी अपनी पार्टी के सदस्य भी सहमत हैं। फिलहाल ट्रंप के कारण बिल अधर में अटका हुआ है। 1.4 ट्रिलियन डॉलर के इस डील पर यदि ट्रंप ने हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया तो फेडरल सरकार को बहुत नुकसान उठाने पड़ेंगे।आम नागरिकों को दिए जाने वाले राहत चेक के साथ-साथ बेरोजगारों को दी जाने वाली मदद रूक जाएगी।
कोविड के लिए दिए जाने वाले राहत बिल को रोकने के कदम को ट्रंप द्वारा दिए राजनीतिक चाल के रूप में देखा जा रहा है।