[10:36 pm, 28/12/2020] newsmrl reporter Akanksha Raipur: छत्तीसगढ़ में शीतकालीन सत्र खत्म,सरकार ने पारित कराए सात विधेयक।
छत्तीसगढ़ में इस वर्ष का शीतकालीन सत्र 21 दिसम्बर से प्रारम्भ हुआ था जो कि 30 दिसम्बर तक चलना था किन्तु दो दिन पूर्व ही विधानसभा के सत्रावसान की घोषणा कर दी गई।इस शीतकालीन सत्र में विधानसभा में पांच दिनों में कुल 21 घंटे काम हुआ है।
विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी ने बताया शीतकालीन सत्र के इन पांच दिनों में सात विधेयक चर्चा के लिए आए।विधेयकों को चर्चा के बाद पारित भी कर दिया गया जिसमें मंडी संशोधन विधेयक प्रमुख थे।
इस विधेयक के जरिये सरकार ने मंडी शुल्क बढ़ाया है जिससे राजकोषीय घाटे की सीमा पांच प्रतिशत तक करने की छूट पा ली है।

इस सत्र में आए 961 सवालों में से 22 अनुपूरक प्रश्न पूछे गए।इस दौरान विपक्ष द्वारा 117 प्रस्ताव लाया गया जिसमे से एक विषय पर 29 सूचनाओं पर चर्चा कराई गई वहीं 44 सूचनाओं को ध्यानाकर्षण में बदल दिया गया तथा 28 स्थगन प्रस्तावों को कार्यालय में ही नामंजूर कर दिया गया।
image source googleimage.com