[11:56 AM, 2/23/2021] Editor Raipur Zone Akanksha Tiwari: ●दो दिन स्थिर रहने के बाद फिर बढ़े दाम।
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर देशभर में मचे हड़कंप के बीच भी छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए राहत की खबर यह है। छत्तीसगढ़ में अब भी पड़ोसी राज्यों की तुलना में पेट्रोल 12 रुपये तक और डीजल 4 रुपये तक सस्ता बिक रहा है।
फिलहाल छत्तीसगढ़ में पेट्रोल का रेट 89.06 प्रति लीटर चल रहा है जो अन्य राज्यों की तुलना में कम है।
यह राहत इसलिए मिली क्योंकि पड़ोसी राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने वैट दर कम रखी है। छत्तीसगढ़ में फिलहाल पेट्रोल पर स्टेट टैक्स यानी वैट के रूप में 25 प्रतिशत प्लस 2 रुपए तथा डीजल पर 25 प्रतिशत प्लस 1 रुपए प्रति लीटर वसूल किया जाता है।
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल का रेट देश में सबसे अधिक 101.59 रुपये प्रति लीटर पर महंगा मिल रहा है, जबकि डीजल 93.61 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। जयपुर में प्रीमियम 100 के पार-
यहां पेट्रोल 100.25 रुपए और डीजल 93.49 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
दिल्ली में आज पेट्रोल का रेट 35 पैसे महंगा होकर 90.93 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. जो कि एक नया रिकॉर्ड है।
मुंबई में भी पेट्रोल 97.34 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है,
कोलकाता में पेट्रोल आज 66 पैसे सस्ता हुआ है और ये 91.78 रुपये से घटकर 91.12 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
गोआ में आज पेट्रोल का भाव 92.90 रुपये प्रति लीटर है।
बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़त दर्ज की गई है। वहीं लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी होने से आम जन में हाहाकार मचा हुआ है। मंगलवार को राजधानी पटना में पेट्रोल 26 पैसे महंगा बिक रहा है। वहीं डीजल 36 पैसे महंगा बिक रहा है।