•1 फरवरी से शुरू होगी व्यवस्था।
छत्तीसगढ़ पुलिस आम लोगों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत कर रही है। अब व्हाट्सएप के जरिए भी लोग संगीन मामले की शिकायत कर सकेंगे।डीजीपी डीएम अवस्थी की इन शिकायतों पर नजर होगी और कार्यवाही न करने वाले अधिकारी,कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
डीजीपी की मॉनिटरिंग में चलने वाली इस नई व्यवस्था में यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि लोगों की शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण हो।
यह नई व्यवस्था 1 फरवरी से लागू कर दी जाएगी।इस व्यवस्था के तहत उन मामलों पर त्वरित कार्यवाही हो सकेगी जिन पर किसी कारण से स्थानीय पुलिस ध्यान नहीं देती।
डीजीपी डीएम अवस्थी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हम जल्द ही एक नए प्रोग्राम की शुरुआत करने जा रहे हैं। पुलिस की शिकायत सेल ”समाधान” के जरिए व्हाट्सएप सेवा शुरू की जा रही है।