ChhattisgarhSM11 SOUTH INDIA
Trending

छत्तीसगढ़ कोरबा क्षेत्र में हाथियों ने मचाया हड़कंप गई तीन की जाने…..

newsmrl.com korba update by mamta sharma

[9:11 pm, 28/12/2020] Newsmrl Reporter Mamta Bilaspur: छत्तीसगढ़ कोरबा क्षेत्र में हाथियों ने मचाया हड़कंप गई तीन की जाने…..छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों ने आतंक मचा रखा है जिसमें 28 दिनों में 3 लोगों को जान गवानी पड़ी साथ ही हाथियों के दल ने 104 मकानों को भी बर्बाद कर दिया।

बिलासपुर वन मंडल के कई हिस्सों जिनमें केंदई और ऐतमा रेंज में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का दल फिर से वापस पसान आ गया है। इस बीच 104 मकानों को ध्वस्त करने के अलावा किसानों के फसल को नुकसान पहुंचाया है। इसका स्थाई रूप से निदान नहीं होने की वजह से हाथियों का दल रेंज बदल कर नुकसान पहुंचा रहे हैं माह भर के भीतर कटघोरा वन मंडल में हाथियों ने तीन लोगों की जान ले ली है। प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है साथ ही ग्रामीण खुद को असहाय और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और डर मे जीवन यापन कर रहे हैं।

44 हाथियों का दल अब तक कई टुकड़ियों में बटा था पर अब एक दल में मिलकर नुकसान पहुंचा रहे है। फिलहाल ग्रामीणों के पास इस समस्या से निपटने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है ना ही उन्हें प्रशासन की तरफ से कोई स्थाई निदान नजर आ रहा है। हाथियों ने पसान रेंज के बनिया बीच में बनिया बीट के जंगल में डेरा डाल रखा है रात होते हुए आसपास के किसी भी गांव में घुस जाते हैं और तबाही मचा कर फिर वापस चले जाते है ग्राम वासियों के लिए आम बात हो चुकी है ग्राम वासियों का जीवन डर और खौफ में व्यतीत हो रहा हैं।

image source googleimage.com

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker