AK03 NORTH INDIAChhattisgarhCrimenewsmrl
Trending

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 12 महिलाओं सहित 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर।

newsmrl.com crime update by Aknaksha tiwari

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 12 महिलाओं सहित 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 12 महिलाओं सहित 24 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें एक – एक लाख के तीन इनामी हैं।जो कि DAKMS अध्यक्ष भी हैं।यह सभी अलग – अलग वारदातों मे शामिल रहे हैं।
इन सभी ने गणतंत्र दिवस पर गन छोड़कर तिरंगा हाथों में थाम लिया। प्रशासन की ओर से सरकार को योजना के तहत सभी को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 10-10 हजार रूपए दिए गए हैं।इन सभी नक्सलियों ने चिकपाल में सरेंडर किया है।
गणतंत्र दिवस के दिन यह सभी नक्सली एसपी अभिषेक पल्लव के पास पहुंचे और सरेंडर कर दिया। इनमें कटेकल्याण निवासी आयतु मुचाकी बामन डेंगा और कमली मड़काम तीनों पर एक – एक लाख रूपए का इनाम है।

गौरतलब है कि प्रशासन के लोन वर्राटू (घर वापस आइये) अभियान के तहत पिछले 8 माह में 272 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं।अभी सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों के खिलाफ सड़क काटने और पुलिस पर हमले के कई थानों में आरोप दर्ज हैं।आत्मसमर्पण किये जाने के बाद SP अभिषेक पल्लव ने उनके साथ डांस भी किया।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker