पेस्ट्री शेफ अमोरी गिचुन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह चॉकलेट की मदद से मोटरसाइकल की आकृति बनाते हुए नज़र आ रहे हैं। शेफ ने वीडियो के साथ लिखा, “चॉकलेट मोटरसाइकल! मुझे कॉइल और पहियों पर काम करने में अधिक मज़ा आया।”
इससे पहले उन्होंने इसी तरह चॉकलेट से हाथी की आकृति भी बनाई थी जो कि 90 किलोग्राम थी
https://www.instagram.com/reel/CKwX_x3D8Mp/?igshid=ivmczja3sbmm
