एमपी के खंडवा जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाला शिवराज हर दिन स्कूल घोड़े पर सवार होकर जाता है। स्कूल से गांव की दूरी 5 किलोमीटर है। अपने घर से स्कूल जाने के लिए जब वह घोड़े पर सवार होकर निकलता है तो लोग देखते रह जाते हैं। शिवराज के स्कूल जाने की तस्वीरें जब सामने आईं तो एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी तारीफ की है।दरअसल, खंडवा जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर एक छोटा सा गांव बोराड़ी माल है।
शिवराज इसी गांव में रहता है। वह 5वीं में पढ़ता है। कोरोना की वजह से स्कूल बंद था। स्कूल फिर से खुला तो बस चालू नहीं हुई। ऐसे में शिवराज के सामने मुश्किल यह थी कि वह स्कूल कैसे पहुंचे। कुछ दिन वह साइकल से स्कूल जाना शुरू किया लेकिन रास्ता खराब है। इसकी वजह से वह गिर जाता था।
ऐसे में शिवराज के घर में उसके पिता ने कुछ दिन पहले ही एक घोड़ा खरीदा था। घोड़ा का नाम राजा है। उससे शिवराज की यारी अच्छी है। वह गांव में पूर्व में भी घोड़े को दौड़ता रहा है। ऐसे में स्कूल जाने के लिए भी उसे घोड़े का सहारा मिल गया। अब शिवराज घोड़े पर सवार होकर हर दिन स्कूल जाता है। स्कूल पहुंचने के बाद शिवराज कैंपस में ही घोड़े को बांध देता है।

शिवराज जब अपने गांव से स्कूल जाने के लिए निकलता है, तो उसे देखने के लिए लोग खड़े हो जाते हैं क्योंकि शिवराज काफी उम्र में घोड़े की सवारी कर रहा है। शिवराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं पहले साइकल से स्कूल आता था। साइकल से गिर जाता था, इसकी वजह से मैं जख्मी हो जाता था। शिवराज ने एमपी के सीए मामा से अपनी तुलना करते हुए कहा कि जैसे वह हार नहीं मानते हैं, मैं भी उसी तरह से हार नहीं मानूंगा। अब मैं राजा के साथ स्कूल आता हूं।