press information by mohd . azhar:
आज धमतरी ज़िला युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देशानुसार मार्च आयोजित कर भाजपा कार्यालय का घेराव किया गया जिसमें ज़िला प्रभारी मो.अजहर एवं सह-प्रभारी आशीष द्विवेदी,ज़िला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लुहना,धमतरी नगर निगम के महापोर विजय देवांगन,महिला कांग्रेस के साथ ज़िला युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी मौजूद रही
press information by chandrashekhar shukla:
किसान सहयोग समिति द्वारा धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण
छत्तीसगढ़ के मुखिया किसान हितैषी मुख्यमंत्री माननीय श्री भुपेश बघेल जी की मंशानुसार एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी एवं प्रभारी महामंत्री संगठन छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी तथा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस माननीय चंद्रशेखर शुक्ला जी के निर्देशानुसार प्रदेश स्तरीय किसान सहयोग समिति के द्वारा बागबहरा जिला महासमुंद अंतर्गत उपार्जन केंद्र सिर्रीपठारीमुडा एवं घुंचापाली का निरीक्षण किया गया।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सरकार के किसान हितैषी कार्यो से छत्तीसगढ़ के किसान खुशहाल हुए है किसानों के कर्ज माफी का लाभ 20 लाख किसान परिवार को मिला।धान का समर्थन मूल्य एवं राजीव गांधी न्याय योजना के जरिये धान, मक्का,और गन्ना उत्पादक किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिलने से छत्तीसगढ़ खुशहाल हुवा है।
प्रदेश स्तरीय किसान सहयोग समिति के लाल बहादुर चन्द्रवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस,डॉ कमल नयन पटेल प्रदेश महामंत्री छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस,सिद्धार्थ चन्द्रा प्रदेश प्रभारी महामंत्री छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस, एवं भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बागबहरा शहर , रवि निषाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बागबहरा ग्रामीण , आशीष सिन्हा निज सचिव विधायक खल्लारी विधानसभा , राहुल सलूजा एल्डरमैन बागबहरा, खोमेश साहू युवा कांग्रेस , मोहित साहू वरिष्ठ कांग्रेसी , गोविंद वैष्णव ने किसानों से धान खरीदी संदर्भित चर्चा की किसानों ने भुपेश सरकार पर भरोसा जताया और आभार माना ।
किसानों ने एक राय में कहा भुपेश है तो भरोसा है भूपेश सरकार किसानों की सरकार है , हम छत्तीसगढ़ के किसानों को पहली बार किसान पुत्र मुख्यमंत्री मिला है।