[7:28 pm, 01/01/2021] Reporter Akanksha Raipur: कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर पहुंचे सोनू सूद।
हाल ही में सोनू सूद अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर पहुंचे जहां उन्होंने हाल ही में प्रकाशित अपनी किताब अमिताभ बच्चन को गिफ्ट की।इन्हीं पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-“नए साल की बेहतरीन शुरुआत हुई है।मैं यहां देश के सबसे ज्यादा चहेते इंसान के साथ हूँ-अमित जी।हमसे मिलें आज रात 9 बजे,केबीसी पर जहाँ मेरी किताब आई एम नो मसीह का अनावरण होगा।पूरी दुनिया में खुशहाली एवं भाईचारा बनी रहे।वही करें जो आपको अच्छा लगे”।
लॉकडाउन के समय से ही जब सोनू सूद प्रवासियों को उनके घर पहुंचा रहे थे थे तभी से उनके राजनीति में आने की अटकलें लगाई जा रही हैं।किन्तु सोनु सूद ने बॉलीवुड हंगामा को 29 दिसम्बर को दिए एक इंटरव्यू में स्वयं ही इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि 10 साल पहले राजनीति में आने का ऑफर मिल चुका है किन्तु एक अभिनेता के तौर पर मुझे अभी लम्बा रास्ता तय करना है,जिन सपनों को मैं लेकर आया था,वे अभी पूरे नहीं हुए हैं।उन सपनों को पूरा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।राजनीति में जाने का फिलहाल मेरा कोई इंटरेस्ट नहीं है।
सोनू सूद ने आगे कहा-मैं सोचता हूं मुझे वही चीजें करनी चाहिए,जिनमें मैं एक्सपर्ट हूं और जिस कार्य के साथ न्याय कर सकता हूं।अगर मुझे कोई जिम्मेदारी दी जाती है तो मैं गाँव और शहरों में लोगों की मदद करने नही जा पाऊंगा।