[2:24 pm, 02/01/2021] Reporter Akanksha Raipur: कोरोना वैक्सीन लगाने की रिहर्सल प्रक्रिया शुरू,रायपुर में की गई मॉकड्रिल।
कोरोना की वैक्सीन को किस तरह से लगाया जाएगा,इसके लिए मरीज के पंजीयन से लेकर टीकाकरण तक की रिहर्सल प्रक्रिया रायपुर में शुरू हो चुकी है।रायपुर के नयापारा स्थित सरस्वती स्कूल में बने सेंटर में ड्राई-रन की प्रक्रिया हुई।जिसमें सिर्फ एक कोविड वैक्सीन जैसे ही दवा और इंजेक्शन के साथ स्वास्थ्य कर्मियों ने रिहर्सल की।
इस रिहर्सल के लिए 25 लोगों को चुना गया था,जिसमें 28 से 56 साल तक की आयु के स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे।इस दौरान वैक्सीन लाने,उसके रख-रखाव,पंजीयन की प्रक्रिया की तैयारी की गई।
वैक्सीन लगने के बाद लोगों को केंद्र में ही रखा जाएगा,साथ ही यह ध्यान रखा जाएगा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई तकलीफ तो नही।यदि मरीज को सेहत सम्बन्धी कोई दिक्कत आती है तो मरीज को फौरन मदद मुहैया कराई जाएगी।