[13:22, 2/22/2021] Editor Raipur Zone Akanksha Tiwari: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मानना है कि तीनों कृषि कानून किसानों के लिये डेथ वारंट हैं।
इन कानूनों के लागू हो जाने के बाद किसानों की किसानी कुछ चंद पूंजीपतियों के हाथ में चली जाएगी। किसान पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बनकर रह जाएंगे। केंद्र सरकार तुरंत इन तीनों काले कानूनों को वापस करे और स्वामीनाथन आयोग के अनुसार सभी 23 फसलों को एमएसपी पर खरीद करने की गारंटी प्रदान करे।
रविवार को दिल्ली विधानसभा के अंदर दोपहर के भोजन पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान नेताओं को आमंत्रित कर उनसे बातचीत के दौरान केजरीवाल ने यह बातें कहीं। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि तीनों कृषि कानूनों की वापसी तक वह उनके साथ और पूरे सहयोग के साथ खड़े रहेंगे। अरविंद केजरीवाल की किसानों से इस बातचीत के दौरान दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल, कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत, राजेन्द्र पाल गौतम, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, विधायक दिलीप पाण्डेय भी मौजूद थे।