AK03 NORTH INDIACentralCrimeDelhinewsmrlPM
Trending

किसान आंदोलन हिंसा पर दिल्ली पुलिस आज करेगी प्रेस कॉन्फ्रेन्स।

newsmrl.com kisaan update by Akanksha tiwari

किसान आंदोलन हिंसा पर दिल्ली पुलिस आज करेगी प्रेस कॉन्फ्रेन्स।

•सिंधु, टीकरी बॉर्डर और लालकिले पर बढ़ाई गई सुरक्षा।

पिछले 2 महीने से शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा किसान आंदोलन 26 जनवरी को हिंसक हो गया।
गणतंत्र दिवस पर किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली गई थी,ट्रैक्टर रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने न सिर्फ नियम तोड़े बल्कि तोड़फोड़ के साथ – साथ सुरक्षाबलों से मारपीट भी की।इसी संदर्भ में दिल्ली पुलिस आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।
गौरतलब है कि मंगलवार को हुई हिंसक घटनाओं पर पुलिस अब तक 22 केस दर्ज कर चुकी है।जाहिर है इससे किसानों की चिंता बढ़ गई होगी।
ट्रैक्टर रैली में हिंसा की घटनाओं पर चर्चा के लिए संयुक्त किसान मोर्चे के नेता आज 3 बजे सिंधु बॉर्डर पर मीटिंग करेंगे।


किसान मजदूर संघर्ष के नेता एस एस पंढेर ने कहा है कि किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए कुछ ग़लत लोग प्रदर्शन में शामिल हो गए थे।
मंगलवार को ट्रैक्टर रैली में शामिल उपद्रवी बैरिकेड तोड़ते हुए आगे बढ़ते गए और लाल किले तक पहुंच गए। उन्होंने प्राचीर पर चढ़कर धार्मिक झंडा फहरा दिया।इस घटना पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज कहा “जिन्होंने हिंसा फैलाई और लाल किले पर झंडा फहराया वह खुद भुगतेंगे।”यह आंदोलन सिक्खों का नहीं बल्कि किसानों का है।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker