किसान आंदोलन के समर्थन में शख्स ने फांसी लगाकर की आत्महत्या…..
उल्लेखनीय है कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों, खासकर पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले एक महीने से भी अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे हैं ज्ञात हो कि केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान धरने पर बैठे हैं, कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भी किसान सारी परेशानियों का सामना करते हुए अपनी इस लड़ाई के लिए निरंतर डटे हुए हैं ज्ञात हो कि इस बीच कई किसानों ने अपनी जान गवाई है कई किसानों ने किसान आंदोलन के समर्थन में आत्महत्या कर ली तो कई की मृत्यु बहुत अधिक ठंड की वजह से हो गई। बावजूद इसके सरकार और किसान संगठनों के बीच कई बार बातचीत होने के बाद भी कोई नतीजा निकल कर नहीं आया है और यह किसान आंदोलन लगातार बने हुए
इसी बीच चेन्नई में एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने किसानों के समर्थन में आत्महत्या कर ली है बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय व्यक्ति ने किसान आंदोलन के समर्थन में फांसी लगा करआत्महत्या की है और मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुई है
जिसमें उसने नए कृषि आंदोलन की आलोचना की है फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है

जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय पेरूमल का बेटा लकेश डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करता है और अपने काम के सिलसिले से बाहर गया था और उसकी पत्नी भी काम से सुबह ही घर से निकल गई थी इसी बीच 60 वर्षीय पेरूमल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,
जब बेटा और उसकी पत्नी दोनों घर वापस लौटे तो उन्होंने पेरूमल को पंखे से लटका हुआ देखा यह देखते हैं उनके पैरों से जमीन खिसक गई आनन-फानन में उन्होंने पुलिस को फोन कर सूचना दी लेकिन जब तक पेरूमल को पंखे से उतारा गया उनकी मौत हो चुकी थी
