० किसान आंदोलन का आज 19 वां दिन।
०दिल्ली के सिंधु बॉर्डर से लेकर यूपी-दिल्ली सीमा के गाजीपुर तक किसान सुबह 8 से 5 बजे तक उपवास पर बैठे हुए हैं।
०किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी का भी उपवास।
०किसानों की सुरक्षा में अतिरिक्त पुुलिस बल तैनात
०किसानों ने बिल वापसी की मांग की है।
० वहीं सरकार किसानों से बातचीत कर समाधान निकलने की कोशिश कर रही है।