[13:00, 2/22/2021] Editor Raipur Zone Akanksha Tiwari: जिस घड़ी का सबको इंतजार था वो आ ही गई।
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के घर दूसरी बार किलकारी गूंज गई है। करीना कपूर ने एक बार फिर बेटे को जन्म दिया है।अब तैमूर अली खान बड़े भाई बन चुके हैं। लेकिन करीना के मां बनते ही ट्विटर पर उनका नाम ट्रेंड हो रहा है।लोग #Kareena Kapoor के साथ एक तस्वीर शेयर कर रहे हैं जिसमें करीना के साथ एक न्यूबोर्न बेबी और सैफ नजर आ रहे हैं।
ट्विटर पर कई लोगों ने इस तस्वीर को ‘इट्स अ बॉय’ लिखकर शेयर किया है।कुछ लोग इसे करीना की ताजा तस्वीर बता रहे हैं और यह तस्वीर अब काफी तेजी से वायरल हो रही है।सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर व पसंद किया जा रहा है।