[5:14 pm, 31/12/2020] Reporter Cherry rajasthan: कंगना जीती ‘आजतक’ न्यूज चैनल का ‘मोस्ट लव्ड एक्ट्रेस’ का खिताब
‘आजतक’ न्यूज चैनल के द्वारा करवाये गए चुनावों में अभिनेत्री कंगना रनौट ने ‘मोस्ट लव्ड एक्ट्रेस’ का खिताब जीता। लाखों दर्शकों ने एसएमएस द्वारा उनके लिए वोट किया। उन्होंने दीपिका पादुकोण, विद्या बालन और सारा अली खान से अधिक लाइक प्राप्त करके उनको हरा दिया।
इस पर कंगना ने ट्वीट कर कहा कि – “मूवी माफिया चुनाव अपने चमचियों का जश्न मनाएंगे और तथाकथित धर्मनिरपेक्ष कॉर्पोरेट ब्रांड के माध्यम से अपना एजेंडा बेचेंगे। मुझे @aajtak से संदेश मिला कि मुझे इस देश के लोगों द्वारा बड़े अंतर से सराहा गया है, प्यार ही है जो सबसे ज्यादा मायने रखता है।”