[14:11, 12/02/2021] Editor Raipur Akanksha Tiwari: रायपुर छत्तीसगढ़ स्थित एसएमसी हॉस्पिटल में 66 साल के एक पेशेंट की टोरनो रोटा नाम से सफल एंजियोप्लास्टी की गई।
इस केस को सफलतापूर्वक
- डॉक्टर एस एस मोहंती
- डॉक्टर सतीश सूर्यवंशी
- डॉ भरत अग्रवाल
- डॉक्टर अजय चौरसिया
- डॉक्टर विशाल बालेश्वर और
- कैथ लैब की टीम ने किया
डॉक्टर सूर्यवंशी के मुताबिक पेशेंट को सांस लेने में तकलीफ थी एंजियोग्राफी करने पर दो नदियों में ब्लॉकेज का पता चला जिसमें बहुत ज्यादा कैल्शियम जमा था ऐसे प्रकरण में मदद से माइक्रोकैथेटर का रोटेशन किया गया इसके बाद स्टंट डालकर ब्लॉक को चौड़ा किया गया इस प्रक्रिया का नया नाम टोरनो रोटा एंजियोप्लास्टी दिया गया। सम्भवतः इस तरह का यह मध्य भारत का पहला केस है।



