[8:51 pm, 28/12/2020] newsmrl reporter Cherry rajasthan: एएसआई रिस्वत लेते हुए पकड़ा जाने पर किया गया गिरफ्तार
राजस्थान के जोधपुर में पुलिस स्टेशन शास्त्रीनगर का एएसआई सालगराम पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने रिक्तेश्वर भैरूजी चौराहे पर थाने की चेतक में लिए पांच हजार रुपए के रूप में लिए थे। ये रिश्वत सड़क दुर्घटना के मामले में घायल का मेडिकल कराने व जांच के नाम पर मांगी गयी थी और रिश्वत के रूप में पांच हज़ार रुपए लिए गए थे। एएसपी डॉ दुर्ग सिंह के नेतृत्व में एसीबी ने चेतक में रखे रुपए जब्त किए हैं।
image and news source https://www.patrika.com/rajasthan-news/