[13:33, 2/22/2021] Editor Raipur Zone Akanksha Tiwari: दृष्टिहीन यात्रियों की सुविधा के लिए अब उत्तर रेलवे आनंद विहार स्टेशन पर पर ब्रेल लिपि में बना नक्शा लगाएगी।
ब्रेल लिपि में बनी नक्शा दृष्टिहीन यात्री बिना किसी के सहायता से स्टेशन परिसर में स्थित टिकट काउंटर, प्लेटफार्म, शौचालय आदि जगहों पर जाने की राह दिखाएगा। इसके साथ दृष्टिहीन यात्री बिना किसी से मदद लिए बगैर वह अपनी ट्रेन में सवार हो सकेंगे।
नक्शे में रेलवे स्टेशन का पूरा ब्लू प्रिंट इसे स्टेशन के प्रवेश द्वार और टिकट बुकिंग काउंटर के पास लगाया जाएगा। नक्शे को छू कर दृष्टिहीन स्टेशन परिसर में कहीं पर भी जाने का रास्ता पता कर सकेंगे। आनंद विहार टर्मिनल के बाद नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन समेत बड़े स्टेशनों पर लगाने की योजना है।
उत्तर रेलवे यात्रियों के सुविधा के लिए स्टेशनों पर दृष्टिहीन यात्रियों की सुविधा के लिए ब्रेल लिपि का उपयोग किया जा रहा है जिससे दृष्टिहीन यात्री स्टेशन पर आत्मनिर्भर हो कर सुरक्षाकर्मी व रेलवे कर्मी के नहीं होने पर टिकट कांउटर, पानी, शौचालय, ट्रेन में चढ़ने-उतरने वाले कार्य कर सके।