आईसीसी ने क्रिकेट में 2010-2020 के दशक के लिए कई अवार्ड्स का ऐलान किया था।साथ ही आईसीसी ने इस दशक के लिए हर फ़ॉर्मेट के लिए “टीम ऑफ़ द डिकेड” भी चुनी।
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान और बल्लेबाज़ विराट कोहली को आईसीसी की “टेस्ट टीम ऑफ़ द डिकेड” का कप्तान चुना गया है. इसके अलावा टी20 और वन-डे फ़ॉर्मेट की कप्तानी पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मिली है।
आईसीसी ने पुरुषों की टेस्ट टीम ऑफ़ द डिकेड में एलिस्टर कुक और कुमार संगकारा जैसे दिग्गजों को भी जगह दिया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर भी इस टीम का हिस्सा हैं।
गेंदबाज़ी विभाग में डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन जैसे सीनियर और दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ों ने आईसीसी की इस टीम में जगह बनाई है।
इसके अलावा न्यूज़ीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व दुनिया के मौजूदा नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ भी इस टीम का हिस्सा हैं. टेस्ट फ़ॉर्मेट की टीम ऑफ़ द डिकेड की कप्तानी भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली को मिली है।

अलग-अलग अवॉर्ड्स के लिए आईसीसी ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग जगह वोटिंग कराई है। जिसके बाद अब आईसीसी की तरफ़ से फ़ैसला आना बाकी है।सभी खिलाड़ियों, क्रिकेट फ़ैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को भी इन अवॉर्ड्स का बेसब्री से इंतज़ार है।
टीमों की घोषणा ही नहीं बल्कि आईसीसी ने इस दशक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर्स को अवॉर्ड देने का फ़ैसला कियाहै।इन श्रेणियों में बॉलर ऑफ़ द डिकेड, बैट्समेन ऑफ़ द डिकेड और ऑलराउंडर ऑफ़ द डिकेड जैसे अवॉर्ड भी हैं।
ये हैं आईसीसी के “टेस्ट टीम ऑफ द डिकेड”-

- विराट कोहली (कप्तान)भारत,
- एलिस्टर कुक (इंग्लैंड),
- डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया),
- केन विलियमसन (न्यूज़ीलैंड),
- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया),
- कुमार संगकारा (विकेटकीपर), “श्रीलंका”,
- बेन स्टोक्स (इंग्लैंड),
- आर अश्विन (भारत),
- डेल स्टेन (दक्षिण अफ़्रीका),
- स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड),
- जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)।