AK03 NORTH INDIAChhattisgarh
Trending

आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर कोबरा 208 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार हुए शहीद

Heart breaking news from sukma. reporting by akanksha tiwari. c.g.

[0:32 pm, 14/12/2020] NEWS MRL ak tiwari RPR: किस्टाराम थाना के अंतर्गत आने वाले कासाराम गांव के समीप रविवार सुबह आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर कोबरा 208 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार शहीद हो गए।साथ ही कोबरा बटालियन के नौ और जवान भी गम्भीर रूप से घायल हो गए।

image source googleimage.com

ज्ञातव्य है कि कोबरा बटालियन के ये जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे इसी दौरान उन्हें नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी मिला जिसे डिफ्यूज करने के दौरान समीप स्थित दूसरे आईईडी में जोरदार धमाका हो गया। इसी ब्लास्ट में जवान चपेट में आ गये।
जवानों को इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया है।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker