[2:18 pm, 19/12/2020] NEWS MRL EDITOR RPR: अमित शाह पहुंचे कोलकाता:बोले-शहीद के घर आकर ऊर्जा मिली।
तृणमूल कांग्रेस में हो रही बगावत के बीच अमित शाह कोलकाता पहुंच गए हैं।यहां पहुंचकर सर्वप्रथम वे रामकृष्ण आश्रम गए और वहां रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी।
ततपश्चात वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी खुदीराम बोस के यहाँ पहुंचे और उनके परिवार वालों से मुलाकात की

।खुदीराम बोस के यहां पहुंचने पर उन्होंने कहा कि-एक नई ऊर्जा का अनुभव कर रहा हुँ।उन्होंने कहा “स्वतंत्रता संग्राम में बंगाल और बंगालियों के योगदान को कोई नही भूला सकता।”
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में पश्चिम बंगाल में मिली शानदार जीत से उत्साहित बीजेपी (BJP) अभी से 2021 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। पार्टी 294 सदस्यीय विधानसभा में कम से कम 250 सीटें पाने की जुगत में है।इसीलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कोरोना संक्रमित होने के पश्चात यहां का चुनावी मोर्चा स्वयं अमित शाह ने सम्भाला है।शाह के साथ प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और कैलाश विजयवर्गीय मौजूद हैं।