[11:30 pm, 18/12/2020] Newsmrl Sikar Reporter cherry: इससे बड़ा टॉर्चर लाइफ में नहीं हो सकता: अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन जब किसी एडवरटाइजमेंट के लिए वीडियो शूट करवा रहे थे तब उन्हें रसगुल्ले ओर गुलाब जामुन के साथ शूटिंग करने को कहा गया। लेकिन वें मिठाई नहीं खा सकते, ऐसे में मुँह में पानी आने के कारण और मजबूर होने के कारण उन्हें ये खुद पर टॉर्चर से लगा। उन्होंने इस पल को अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम हेंडल पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि “जब मीठा खाना छोड़ दिया तब shoot पे , हाथ में पकड़ा दिया rasgulla और gulab jamun और कहा ऐसा expression देना , की अभी अभी खा के बहुत स्वादिष्ट लगा है !!
इससे बड़ा torture life में नहीं हो सकता …. “।
fetured image source by instagram.com