[11:57 am, 28/12/2020] Newsmrl Reporter Mamta Bilaspur: अंबिकापुर इंजीनियरिंग कालेज को 2021 में मिल जाएगा नया भवन..
कॉलेज को इस साल नया भवन मिल जाएगा अंबिकापुर इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना को 10 वर्ष हो जाने के बाद भी कोई भवन नहीं मिला है और वह दान की गई भवन में संचालित हो रहा है अंबिकापुर में सुविधाओं के कमी है सुविधाओं की कमी होने के कारण इस कॉलेज का संचालन लखनपुर में किया जा रहा है।
कॉलेज के नया भवन डिगमा में बनाया जा रहा है जो कि अंबिकापुर शहर से लगा हुआ है यह भवन मार्च 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा यहां पर छात्रावास का निर्माण पहले से ही किया जा चुका हैं विद्यार्थियों के लिए राहत की बात है कि अब उन्हें लखनपुर जा कर पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी साथ ही छात्रावास के नए भवन में इंजीनियरिंग कॉलेज के संचालन से विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी।

मार्च 2021 तक कालेज के मुख्य भवन का निर्माण कर कालेज प्रबंधन को सौंप दिया जाएगा। कालेज में पांच फैकल्टी का संचालन होता है। फिलहाल एक ही जगह पर सारी फैकल्टी संचालित होती है परंतु भविष्य में भवन बन जाने का बाद फैकेल्टी के लिए अलग-अलग भवन दिए जाएंगे भविष्य में सभी फैकल्टी के लिए अलग-अलग भवन होंगे।